हेरिटेज एक्सपेरिएंशल लर्निंग स्कूल ने ड्रीम डैश 2025 नेशनल फिनाले में जीते 10 पदक

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: गुरुग्राम स्थित हेरिटेज एक्सपेरिएंशल लर्निंग स्कूल के होनहार खिलाड़ियों ने ड्रीम डैश 2025 नेशनल फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को कुल 10 पदक अपने नाम किए। देशभर के बेहतरीन प्रतिभागियों के बीच मुकाबले में स्कूल के खिलाड़ियों ने अनुशासन, जज्बे और उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। ड्रीम डैश, जो भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स कार्यक्रम है, में 15 शहरों के 400 से अधिक स्कूलों के 7,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कई महीनों तक चले शहर-स्तरीय क्वालिफायर मुकाबलों के बाद दिल्ली-एनसीआर में आयोजित राष्ट्रीय फिनाले में हेरिटेज एक्सपेरिएंशल स्कूल के एथलीट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और सबसे सफल दलों में शामिल रहे।
इस प्रतियोगिता की खासियत रही ओलंपिक चैम्पियन और विश्व एथलेटिक्स के दिग्गज उसैन बोल्ट की मौजूदगी, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया। उनके साथ मुलाकात युवा एथलीट्स के लिए जीवनभर की प्रेरणा बन गई।
स्कूल की पदक सूची का नेतृत्व प्रत्युष नायक और शुभ मंत्रि ने किया, जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में डबल गोल्ड जीते। नंदिका जैन ने 200 मीटर में स्वर्ण और 100 मीटर में रजत हासिल किया, जबकि रिनायरा दलाल ने 100 मीटर में रजत अपने नाम किया। अवनी अग्रवाल ने 200 मीटर में कांस्य पदक जीता और सेहर अरोड़ा सुवर्णा ने भी अपने वर्ग में कांस्य पदक दिलाया। वहीं, आयान नथानी ने 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर कुल पदकों की संख्या 10 पर पहुंचाई।
विद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य नीना कौल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,सफलता उसी मेहनत में छिपी होती है जो आप लगाते हैं। हमें अपने विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने जो जज्बा और खेलभावना दिखाई, वही हेरिटेज एक्सपेरिएंशल स्कूल की असली पहचान है। उसैन बोल्ट से मिलना उनके लिए जीवनभर की प्रेरणा रहेगा।
इस जीत के साथ हेरिटेज एक्सपेरिएंशल लर्निंग स्कूल ने एक बार फिर साबित किया है कि वह समग्र शिक्षा के अपने दृष्टिकोण पर कायम है—जहां विद्यार्थी न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल कर राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं।