बलोचिस्तान के गांवों से पाकिस्तान की सेना उठा ले गई 50 से ज्यादा लोग

क्वेटा{ गहरी खोज }: पाकिस्तान की सेना ने आजादी की मांग कर रहे बलोचिस्तान में बड़ा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 50 से ज्यादा लोगों को अपने साथ ले गए। इस अभियान को मस्तुंग जिले के दश्त-ए-असूर के कोलपुर इलाके में अंजाम दिया गया। आरोप है कि सुरक्षाबलों ने कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की।
द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान की सेना ने कोलपुर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस बीच, सीटीडी, खुफिया एजेंसी के अधिकारियों और पुलिस ने इलाके को घेर लिया और घरों की तलाशी ली। क्षेत्रीय सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जुमा खान गांव, बंगालजई गांव और सरपारा गांव के घरों में घुसकर निवासियों पर अत्याचार किया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान 50 से अधिक पुरुष और युवकों को हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
दश्त से हिरासत में लिए गए लोगों के रिश्तेदारों के अनुसार, उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि उनके प्रियजनों को क्वेटा जेल में बंद कर दिया गया है, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सभी गिरफ्तार लोगों को जेल ले जाया गया है। रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने घरों में तोड़फोड़ की। महिलाओं और बच्चों को प्रताड़ित किया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से खुजदार, कलात और मस्तुंग जिलों में जमीनी और हवाई अभियानों की रिपोर्ट मिल रही हैं। सोमवार को भी खुजदार की तहसील जहरी में जमीनी और हवाई अभियानों की रिपोर्ट मिली। इन अभियानों पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना तहसील बिलिदा के गर्दानक क्षेत्र में एक स्थानीय दुकानदार को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। इस दुकानदार की पहचान शेर अली पुत्र वाशी के रूप में हुई है। परिवार ने लापता शेर अली की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है। गौरतलब है कि इस महीने पाकिस्तानी सेना द्वारा जबरन गायब किए गए चार लोगों के शव बुलायदा में मिले हैं।