अगले महीने सुनहरी रोशनी से भर जाएगा आकाश, जानें क्या भारत में भी देगा दिखाई?

0
20250930144731_41

{ गहरी खोज }: अगले महीने आसमान में बेहद खास नज़ारा दिखाने वाला है. खगोलविदों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में दुर्लभ हार्वेस्ट मून दिखाई देगा. आमतौर पर यह पूर्णिमा सितंबर में आती है, लेकिन इस बार चंद्रमा और कैलेंडर के चक्र की वजह से यह अक्टूबर में नजर आएगी. खास बात यह है कि इस बार का हार्वेस्ट मून सुपरमून भी होगा. इसका मतलब है कि उस समय चांद पृथ्वी के और करीब होगा. इस वजह से यह सामान्य पूर्णिमा से करीब 6.6% बड़ा और लगभग 13% ज्यादा चमकदार दिखाई देगा|हार्वेस्ट मून क्या होता है? हार्वेस्ट मून उस पूर्णिमा को कहा जाता है, जो शरद ऋतु की शुरुआत यानी शरद विषुवत वृत के सबसे करीब पड़ती है. यह चांद किसानों के लिए खास माना जाता है, क्योंकि इसकी रोशनी से वे रात में भी लंबे समय तक खेतों में काम कर पाते थे. इसी कारण इसे समृद्धि और आभार का प्रतीक माना जाता है. यह घटना बहुत दुर्लभ है. पिछली बार अक्टूबर का हार्वेस्ट मून 2020 में दिखाई दिया था और अगली बार 2028 में नज़र आएगा. यानी 2025 का यह मौका खगोल प्रेमियों और आम लोगों दोनों के लिए खास होने वाला है. यह चांद 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगभग तीन दिन तक पूर्णिमा जैसा दिखेगा. अपनी पूरी चमक में यह 7 अक्टूबर को पहुंचेगा. इस दौरान शाम को सूरज ढलने के तुरंत बाद यह आसमान में उगकर सुनहरी रोशनी बिखेरेगा. 2025 का हार्वेस्ट मून सुपरमून भी होगा. इसका मतलब है कि उस समय चंद्रमा पृथ्वी के काफ़ी करीब होगा. इस कारण यह सामान्य पूर्णिमा से लगभग 6.6% बड़ा और करीब 13% ज्यादा चमकदार नज़र आएगा. यानी इस बार रात का आसमान और भी मनमोहक दिखेगा. यह अनोखी पूर्णिमा 6 अक्टूबर की शाम को शुरू होकर 7 अक्टूबर की रात को अपने पूरे स्वरूप में दिखाई देगी. भारत सहित उत्तरी गोलार्ध के ज़्यादातर देशों में लोग इस नज़ारे का आनंद ले पाएंगे. अगर मौसम साफ रहा तो इसे नंगी आंखों से भी आसानी से देखा जा सकेगा. दूरबीन या टेलिस्कोप का इस्तेमाल करने पर चांद की सतह और भी सुंदर दिखाई देगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *