पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर घायल

0
34096ab7c13b4d7d25cba5b12d6722b1

अमेठी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की रात में पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना अमेठी प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि नौगिरवा चौराहे से एक संदिग्ध युवक काली मोटरसाइकिल से पुलिस चेकिंग से बचते हुए मुंशीगंज की तरफ भागा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मुंशीगंज नहर पटरी पर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। रोकने पर बदमाश ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अरुण (20) पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम बानथान थाना मुंशीगंज, बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, ओप्पो A78 मोबाइल फोन, 1,400 रुपये नकद तथा बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अमेठी क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बरामद मोबाइल फोन गौरीगंज में हुई मारपीट की घटना से संबंधित पाया गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उसके विरुद्ध थाना अमेठी, मुंशीगंज और गौरीगंज में पहले से चोरी व नकबजनी समेत कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को सराहना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *