रियर एडमिरल विवेक दहिया ने भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े की कमान संभाली

मुंबई : रियर एडमिरल (आरएडीएम) विवेक दहिया, एनएम ने शनिवार को मुंबई में आयोजित एक औपचारिक परेड के दौरान रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले, वाईएसएम, एनएम से पश्चिमी बेड़े की कमान संभाली। रियर एडमिरल दहिया के बारे में 1 जुलाई, 1993 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त, रियर एडमिरल दहिया नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और किंग्स कॉलेज, लंदन सहित कई संस्थानों के विशिष्ट पूर्व छात्र हैं। नेविगेशन और डायरेक्शन विशेषज्ञ, उनके व्यापक समुद्री अनुभव में आईएनएस दिल्ली, मुंबई और विमानवाहक पोत विराट जैसे कई प्रमुख जहाजों पर नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में कार्य करना शामिल है।