पालमपुर में चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बीती देर रात्रि पालमपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल कुमार पुत्र स्व प्रीतम चन्द निवासी गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ उम्र 31 साल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिस पर उपरोक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके विरुद्ध पुलिस थाना पालमपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज्ज किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और निरंतर पुलिस की निगरानी में था। बीती रात को जब उक्त आरोपी नशे की खेप लेकर आ रहा था तो उस समय पालमपुर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त नियामानुसार कार्यवाही करते हुए होटल विला कैमिला के समीप इसे रंगे हाथों काबू किया तथा इसके कब्जे से 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।