नहीं लगी है चोट, फिर भी शरीर में पड़ने लगे हैं नील, किन जरूरी पोषक तत्वों की कमी का संकेत?

0
images (1)

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: जब भी कभी छोटी-मोटी चोट लगती है या फिर आप किसी चीज से टकरा जाते हैं, तब नील पड़ जाते हैं। लेकिन अगर बेवजह ही त्वचा पर नील नजर आने लगें, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी पैदा हो गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आपके शरीर में मौजूद पोषक तत्वों की कमी दूर हो जाएगी, तब आपको इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।

जिंक की कमी
जिंक न केवल बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है बल्कि त्वचा की हीलिंग में भी अहम भूमिका निभाता है। जिंक की कमी के कारण नील जल्दी-जल्दी पैदा हो सकते हैं। अगर आप इस जरूरी पोषक तत्व की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, दाल, चिकन और सी फूड्स को कंज्यूम कर सकते हैं। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन सुपर फूड्स का सेवन करना जरूरी है।

विटामिन सी डेफिशिएंसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन सी आपकी स्किन और ब्लड वेसल्स को मजबूत बनाने का काम करता है। अगर बॉडी में इस जरूरी विटामिन की कमी पैदा हो जाए, तो थोड़ा सा दबाव पड़ने पर भी त्वचा पर नील पड़ सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक संतरा, कीवी, आंवला और अमरूद में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

विटामिन के की कमी
क्या आप जानते हैं कि अगर आपके शरीर में विटामिन के की कमी पैदा हो जाए, तो भी आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर नील उभर सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विटामिन की कमी से छुटकारा पाने के लिए आप पालक, केल, ब्रोकोली जैसी हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा अंडे की जर्दी में भी विटामिन के की मात्रा पाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *