पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को कांग्रेस ने दिया धरना

0
d57d78f952577cd7f33999917f0934c8

गोपेश्वर{ गहरी खोज }: यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में शुक्रवार को चमोली जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष, योगेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार और पीसीसी सदस्य प्रमोद बिष्ट ने आरोप लगाते हुए का कि प्रदेश में भाजपा सरकार जब से सत्ता में काबिज हुई है तब से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होते जा रहे है और हर बार पेपर लीक का कनेक्शन किसी न किसी रूप में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे है।
सरकार नकल विरोध कानून का ढ़िढोरा पीटती रह गई और एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सामने आ गया है। यह सरकार पेपर लीक मामलों को रोकने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावक किस तरह से अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन पर अपनी जीवन भर की कमाई लूटा रहे हैं जिससे आने वाले समय में रोजगार मिल सके। युवा बेरोजगार भी जी-जान से मेहनत कर रहा है लेकिन जैसे ही प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होता है बाहर आते ही उसे सबसे पहले पेपर लीक होने की खबर मिलने लगती है। ऐसे में उनके अंदर अब हताशा और कुंठा का भाव पैदा होने लगा है।
कंग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ जुबानी खर्च में तेज है धरातल पर कोई काम नहीं है। 21 सितम्बर को आयोजित उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में भाजपा नेता हाकम सिंह की गिरफ्‌तारी ने साबित कर दिया है कि पेपर लीक माफिया को राज्य की भाजपा सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है। जनता और बेरोजगार सब समझ गई है, और आने वाले समय में इसका मूंहतोड़ जबाव देगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि पेपर लीक मामले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। इस मौके पर कार्यक्रम में अरविंद नेगी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ऊषा रावत, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सूर्य प्रकाश पुरोहित, विक्रम सिंह नेग, सत्येन्द्र कुंवर, महेंद्र नेगी, संदीप खनेड़ा, गिरीश आर्य, दर्शन लाल, मुकल बिष्ट, प्रदीप नेगी, वीरेंद्र बर्त्वाल, जयवीर नेगी, गोपाल सिंह रावत, जीडी हिंदवाल, किशोरी लाल, रविन्द्र बर्त्वाल, रामलाल, गोवर्द्धन टम्टा, प्रताप लाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष राणा, बंशी लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *