टीम इंडिया ने स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीते 4 पदक

कुआलालंपुर{ गहरी खोज } : स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और तीन रजत पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 16 से 20 सितंबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर स्थित स्टेडियम जुआरा, बुकीत किआरा में आयोजित हुई, जिसमें 10 देशों के एथलीट्स ने भाग लिया। भारत की चान्वी शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने सुजिता सुकुमारन के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल वर्ग में रजत पदक भी अपने नाम किया। वहीं, अंकित दलाल ने पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक जीता और अमल बेजू के साथ मिलकर पुरुष युगल वर्ग में भी रजत हासिल किया। भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी ने समापन समारोह में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस उपलब्धि पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष ने कहा, “हम अपने खिलाड़ियों की इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस करते हैं। हमारे एथलीट्स ने साहस, धैर्य और टीम स्पिरिट का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। मैं पूरे दल को हार्दिक बधाई देती हूँ और मलेशिया स्थित भारतीय राजदूत तथा भारतीय समुदाय का विशेष आभार व्यक्त करती हूँ। यह उपलब्धि भारत भर के युवाओं को प्रेरित करेगी।” इस प्रतियोगिता में कुल 10 देशों के 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 63 एथलीट और 17 यूनिफाइड पार्टनर्स शामिल थे।