20 लाख का मादक पदार्थ बरामद, एक गिरफ्तार

अमेठी{ गहरी खोज }: “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत थाना इन्हौना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार से करीब दो कुन्तल पोस्ता छिलका/डोडा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) बरामद किया है। कार चला रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि 23 सितंबर को इन्हौना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अर्टिगा कार (नंबर HR 55 AG 0647) को रोक लिया। तलाशी में 12 बोरियों में भरा करीब 2 कुन्तल पोस्ता छिलका बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदित्य सचदेव पुत्र अमृत लाल सचदेव निवासी सिविल लाइन, बदायूं के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह खेप डालटनगंज, झारखंड से बदायूं लेकर जा रहा था, जिसे लाने के लिए उसे अभय कुमार सिंह ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/15(3)/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद कार को भी धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर लिया गया है।