डीआरआई ने जब्त किया छह करोड़ रूपये का सोना, चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी{ गहरी खोज }: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छह करोड़ रुपये मूल्य के पांच किलो 619 ग्राम सोना जब्त किया है। वहीं, सोना तस्करी के आरोप में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम पंकज कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार और शौभिक पाल है। इनमें पंकज और सूरज बिहार के निवासी हैं। जबकि आशीष कुमार और शौभिक पाल मेदिनीपुर जिले के निवासी है। डीआरआई के अधिवक्ता रतन बनिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की सिलीगुड़ी शाखा की टीम ने बिहार के किशनगंज में अभियान चलाकर दो आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ के बाद दो और आरोपितों को पकड़ा गया। इसके बाद चारों को क़ानूनी कार्रवाई के बाद सिलीगुड़ी लाया गया। तस्करों के पास से अधिकारियों को 48 सोने की बिस्किट बरामद हुए है। जब्त किए गए सोने की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग छह करोड़ 29 लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सोना दिल्ली में तस्करी किया जाना था।गिरफ्तार तस्करों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद चारों तस्करों को आठ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।