रेलयात्रियों को अब एक लीटर ‘रेल नीर’ 14 रुपये में मिलेगा

0
7185b61626dd58c08abbb2f984e069b6

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत देते हुए बोतलबंद पेयजल ‘रेल नीर’ और अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) घटाने का निर्णय लिया है। रेलवे मंत्रालय के शनिवार को जारी वाणिज्यिक परिपत्र के अनुसार, एक लीटर वाली पानी की बोतल की कीमत अब 15 से घटाकर 14 रुपये और आधा लीटर वाली बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है। यह संशोधित दरें न केवल ‘रेल नीर’ पर बल्कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में उपलब्ध अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की पैकेज्ड वाटर बोतलों पर भी लागू होंगी। नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *