मप्र के छतरपुर में कर्ज से परेशान परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पिता-बेटे की मौत

0
8f8c3fb0a8035f729508eb83be291d36

भोपाल{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत देरी गांव में शुक्रवार की रात कर्ज से परेशान एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता-पुत्र हैं। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
ग्राम देरी निवासी किसान ओमप्रकाश अहिरवार (35) ने खेती के लिए ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था। लगातार फसल खराब होने के कारण वे किश्त नहीं चुका पाए। दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपये की किश्त जमा करने का दबाव बनाया। किश्त नहीं चुकाने पर ट्रैक्टर ले जाने की धमकी दी गई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात ओमप्रकाश के परिवार ने भोजन किया, जिसके बाद जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे लोग रात में अस्पताल नहीं जा पाए। शनिवार सुबह के समय घर के दरवाजे देर तक नहीं खुले तो ग्रामीणों ने उनके गेट खुलवाए, तब पता चला कि उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। ग्रामीण चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश और उनके दो वर्षीय छोटे बेटे निहाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नीनंदिनी (29) और बड़े बेटे तनिष्क का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आशीष शुक्ला ने बताया कि परिवार ने रात में आलू की सब्जी खाई थी। इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगीं। महिला की हालत फिलहाल स्थिर है, जबकि बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं, सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले लोन का बकाया जमा करने के लिए लोन देने वाली कंपनी के लोग आए थे और जमीन की कुर्की कराने की बात कह गए थे। अब घटना के पीछे की हकीकत क्या है, इसकी जानकारी परिवार के दो लोगों के होश में आने के बाद ही चल सकेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *