तहसीलदार अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
5109decaccadcfdb7f6c5cda489dc1a7

जयपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तहसील नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने की एवज में नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद कुमार को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *