ज्वाली में चार भाइयों ने दराट से किया जानलेवा हमला, हमले में पिता व पुत्र घायल

धर्मशाला{ गहरी खोज }:कांगड़ा जिला के पुलिस थाना जवाली के तहत बनोली गांव में पुरानी रंजिश के चलते चार भाइयों ने एक परिवार के लोगों पर दराट से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में चलते पिता व पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। वीरवार बीती देर रात इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी वहां से भाग निकले जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार सुबह फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किरण राज पुत्री करनैल सिंह, निवासी गांव बनोली, डा. मिझयां, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई कि वीरवार बीती रात्रि लगभग 10 बजे के बीच वह अपने परिवार सहित घर में भोजन करने के उपरांत आराम कर रही थी कि तभी कुशल कुमार, मनमोहन, पंकज और रिंकू सभी पुत्र बलजीत सिंह, निवासी गांव बनोली अचानक उनके घर में घुस आए और गाली-गलौच करने लगे। इस दौरान कुशल कुमार और मनमोहन के हाथों में दराट थे, इन दोनों ने शिकायतकर्ता के पिता करनैल सिंह और भाई अंग्रेज सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जब शिकायतकर्ता की माता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो कुशल ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और करनैल सिंह पर फिर दराट से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के उपरांत सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ज्वाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109(1), 333, 118(2), 352, 351(3), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जिला नूरपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियों की तलाश विभिन्न स्थानों पर की गई। इसी दौरान उपरोक्त मामले में नामांकित सभी आरोपियों को गांव घोली नजदीक फतेहपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ़ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर आम जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।