मथुरा पुलिस ने जंगलाें में संचालित अवैध असलहा फैक्टरी पकड़ी, तीन गिरफ्तार

- मुठभेड़ में तीनाें बदमाश गोली लगने से घायल
मथुरा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में जनपद मथुरा के महावन थाना की पुलिस ने शुक्रवार देर रात इलाके के जंगल में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दाैरान एक बदमाश फरार हाे गया। पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी छौली बलदेव में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेश चंद्र रावत ने शनिवार काे बताया कि महावन इलाके के जंगल में अवैध असलहा फैक्टरी चलने की शिकायतें मिल रही थीं। मामले का संज्ञान लेकर देर रात काे महावन पुलिस टीम के साथ गांव कारब और पचावर के जंगलों में चल रही अवैध असलहा फैक्टरी में छापा मारा ताे वहां माैजूद बदमाशाें ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें केशव देव निवासी महेंद्र, फिराेजाबाद के नगला लाेका निवासी सूरज और नगला छत्तु का रहने वाला महेश घायल हाे गए। पुलिस ने तीनाें काे गिरफ्तार कर फैक्टरी से कई बने और अधबने तमंचे, बैरल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए बदमाश महेश के खिलाफ डकैती, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट समेत अलग-अलग थानाें में कई मुकदमें दर्ज हैं। वहीं फरार आरोपित की पहचान लाखन पुत्र महावीर निवासी नगला लोका थाना महावन के रूप में हुई है। गिरफ़्तार आरोपितों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और दो मिस कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपिताें के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।