मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई: 43 कारोबारियों पर 31 लाख से अधिक का जुर्माना

जालाैन { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद जालाैन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 43 कारोबारियों पर 31 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2025-26 में की गई है, जिसमें विभाग ने कुल 198 खाद्य नमूने लिए गए थे और 25 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए थे।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार काे बताया कि कि त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजारों, प्रतिष्ठानों, होटल व रेस्टोरेंट्स का गहन व नियमित निरीक्षण किया जाए। बासी खाना या दूषित भोजन मिलने पर होटल मालिकों के साथ-साथ संबंधित निरीक्षक पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को आयोजित हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सब्जियों व फलों में मिलाए जाने वाले कृत्रिम रंगों की जांच पर विशेष जोर दिया जाए। साथ ही खोया, दाल और बेसन जैसे त्योहारी खाद्य पदार्थों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टोर्स पर कंप्यूटराइज्ड बिलिंग अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। नशीली दवाओं की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और किसी भी दशा में एक्सपायरी दवाओं की बिक्री न हो पाए, इसके लिए नियमित निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि न्यायालयों में अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली समयबद्ध ढंग से कराई जाए और लंबित वादों की प्रभावी पैरवी कर उनका त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अभिहित अधिकारी, औषधि निरीक्षक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और स्वयंसेवी संगठन मौजूद रहे।