एनआईए से यूपी पुलिस के 30 अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण

0
1200-675-22660349-thumbnail-16x9-image-aspera

लखनऊ { गहरी खोज }: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेषज्ञों से उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक 30 चुनिंदा अफसर आतंकवाद से मुकाबला और विवेचनाओं की बारीकियां सीखने के लिए प्रशिक्षण लेंगे।
यह दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण (कैपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग) सीबीटीपी के तहत 24 और 25 सितंबर को राजधानी लखनऊ स्थित एनआईए कार्यालय में आयोजित होगा। एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी वैभव सक्सेना, नील कमल, बीबी पाठक, दिलीप श्रीवास, रिद्धिमा सिन्हा, प्रभात कुमार बाजपेई और वीके बासवानी इस प्रशिक्षण को संचालित करेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रदेश पुलिस को आतंकवाद से निपटने के लिए और सक्षम बनाना है, ताकि वे बदलते समय के साथ उभरती चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।
पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी कमिश्नरेट और जिलों से उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं, जो वर्तमान में विवेचना (जांच) से संबंधित कार्यों में सक्रिय हैं। इस कोर्स में केवल 30 चयनित अधिकारियों को ही शामिल किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल पुलिसकर्मियों का कौशल बढ़ेगा, बल्कि एनआईए के साथ समन्वय भी मजबूत होगा। यह प्रशिक्षण आतंकवाद के खिलाफ जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा। इस पहल को पुलिस महकमे में सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। विशेषज्ञ अधिकारियों को आतंकवाद से जुड़े खतरों, उनकी जांच और रोकथाम की आधुनिक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *