प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी प्रस्तावक रहे पद्म विभूषण छन्नू लाल मिश्र की स्थिति में सुधार

वाराणसी{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी प्रस्तावक रहे पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र को हार्ट अटैक आने के बाद 13 सितंबर को गंभीर अवस्था में सर सुंदरलाल अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह चिकित्सकों की टीम ने छन्नूलाल मिश्र की स्थिति में सुधार होने की जानकारी दी है। सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर कैलाश कुमार ने बताया कि प्रसिद्ध संगीतकार पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र को डायबिटीज मेलीटस, हाइपरटेंशन, आस्टियो आर्थराइटिस, बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरपलासिया जैसी गंभीर बीमारियां है। अस्पताल में रहते हुए छन्नू लाल मिश्र का एक्यूट रेस्पीरेटरी, डिस्ट्रेस सिंड्रोम और डीप वेन थ्रांबोसिस का इलाज भी हुआ है। छन्नूलाल को नान इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। कुशल चिकित्सकों की एक टीम सुबह-शाम उनका उपचार कर रही है।
सर सुंदरलाल अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती पद्म विभूषण छन्नू लाल मिश्र का कुशलक्षेम जानने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल मोहले सहित तमाम सपा भाजपा के नेता पहुंच चुके हैं।
आजमगढ़ में जन्मे और बनारस को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले गायकी के सरताज प्रसिद्ध संगीतकार छन्नू लाल मिश्र वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी प्रस्तावक रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।