तीर्थ यात्रा के लिए विशेष गाड़ी रविवार को होगी रवाना

0
rajasthan-news-87_1729258482

जोधपुर, पाली एवं जवाई बांध से कुल 676 यात्री होंगे शामिल

जोधपुर { गहरी खोज }: राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी 14 सितम्बर को जवाई बांध रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी एवं सारनाथ के लिए रवाना होगी। यह विशेष यात्रा गाड़ी पाली (मारवाड़) एवं भगत की कोठी रेलवे स्टेशन होते हुए प्रस्थान करेगी।
योजना की इस यात्रा गाड़ी में जवाई बांध से 226, पाली से 100 तथा भगत की कोठी से 350 यात्री शामिल होंगे। इस प्रकार कुल 676 वरिष्ठ नागरिक इस धार्मिक यात्रा में भाग लेंगे। सभी यात्रियों को निर्धारित समयानुसार संबंधित रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने के लिए सूचित किया गया है। जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुबह सात बजे रिपोर्टिंग करनी होगी, जिसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे ट्रेन प्रस्थान करेगी।
पाली रेलवे स्टेशन पर रिपोर्टिंग का समय सुबह नौ बजे तथा प्रस्थान का समय दोपहर 2.30 बजे निर्धारित किया गया है। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुबह दस बजे रिपोर्टिंग करनी होगी, जहां से ट्रेन सांय चार बजे रवाना होगी। यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख एक ट्रेन प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में तैनात रहेंगे। साथ ही चिकित्सा सुविधा हेतु एक चिकित्सक एवं दो नर्सिंगकर्मी भी यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे, जो यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *