मेट्रो संपर्क के लिहाज से भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ देगा : खट्टर

0
r5trefdsa

कोच्चि{ गहरी खोज }: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्द ही मेट्रो रेल संपर्क (कनेक्टिविटी) मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा। वह केरल स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा राज्य के लिए शहरी नीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। खट्टर ने कहा कि मेट्रो रेल नेटवर्क की लंबाई के मामले में भारत अभी चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी 24 शहरों में 1,065 किलोमीटर लंबी मेट्रो सेवाएं परिचालनरत हैं। जल्दी ही, हम अमेरिका से आगे निकल जाएंगे, जिसका मेट्रो नेटवर्क 1,400 किलोमीटर है। 955 किलोमीटर लंबी पांच और परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।’’ मंत्री ने कहा कि भारत में शहरीकरण दर 1960 के दशक में 20 प्रतिशत थी और यह 2027 तक बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2047 में, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा, शहरीकरण 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। खट्टर ने ‘‘ई-मोबिलिटी’’ को शहरी विकास का एक प्रमुख घटक बताते हुए कहा कि 10,000 नयी बसों का ऑर्डर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहरीकरण अभियान के तहत सड़कों के विकास पर भी जोर दिया जाएगा।
‘स्वच्छ भारत’ मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बड़े और छोटे शहरों का स्वच्छता को लेकर नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ शहर अक्सर शीर्ष पर आते हैं, इसलिए हमने ‘सुपर स्वच्छ लीग’ शुरू करने का फैसला किया है। लगातार शीर्ष पर रहने वाले शहरों को इसमें शामिल किया जाएगा, जबकि नियमित रूप से निचले स्थान पर रहने वाले शहरों के लिए एक अलग लीग बनाई जाएगी।’’
खट्टर ने कहा कि शहरी परियोजनाओं के लिए नगर निकायों को केवल केंद्र सरकार के राजस्व पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपनी संपत्तियों और कर से भी संसाधन जुटाने चाहिए। उन्होंने केरल सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कार्यान्वयन के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘पीएमएवाई के दूसरे चरण के तहत, हमारा लक्ष्य तीन करोड़ घर उपलब्ध कराने का है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *