लखनऊ में म्यूल खाता खुलवाने वाले साइबर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार

0
229f0eafcc0dba8b8a6712f305199287

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी पूर्वी की क्राइम और सर्विलांस टीम ने बीबीडी थाना पुलिस के सहयोग से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आम लोगों को फंसाकर म्यूल खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉड करते हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि किसान पथ के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक आवास के एक कमरे में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 26 लाख रुपये कैश एवं डिजिटल करेंसी जिसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब एक करोड़ तीस लाख सत्तासी हजार बारह रुपये तिहत्तर पैसे है। इसके अलावा अन्य चीजें बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों में बहराइच जिले के मुशीर अहमद, अनवर अहमद, अरशद अली, बाराबंकी का रिंकू, लखनऊ के पीजीआई में रहने वाला अमित जायसवाल और अर्जुन भार्गव शामिल है। ये शातिर साइबर अपराधी है।
पूछताछ में इन लोगों से पता चला है कि ये लोग आम नागरिकों को लालच देकर उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाते हैं। उन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्टिंग आदि से प्राप्त रकम को स्थानांतरित कर नगद निकालकर फारेक्स डिजिटल करेंसी में दलालों के माध्यम से परिवर्तित कर लिया जाता है। उसे उचित दामों पर खरीद फरोक्त कर अपने निजी लाभ के लिए अर्जित किया जाता है। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास को अन्य राज्यों के थानों से पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *