जघन्य हत्याकांड का जल्द हो सकता है खुलासा, मृतक परिवार का नजदीकी है कातिल

रायगढ़{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला, राजीव नगर मोहल्ले में बुधवार सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें खाद के ढेर में दबी हुई मिलीं थी। सभी की धारदार कुल्हाड़ी से हत्या की गई थी। मृतक की पहचान बुधराम उरांव (35), उसकी पत्नी सहोद्रा उरांव (30), बेटा अरविंद (10) और बेटी शिवांगी (6) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के करीबी पड़ाेसी और उसके नाबालिग बेटे पर संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव वालों ने बुधवार सुबह बदबू आने पर संदेह जताया। जब खिड़की से घर के भीतर झांककर देखा गया तो कमरे में खून फैला हुआ था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो घर के पीछे खाद के ढेर में चारों के शव दबे मिले। जानकारी के अनुसार, बुधराम राज मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को वह रोज की तरह काम पर गया और शाम को घर लौटा था। अगले दिन से घर बंद मिला। बुधवार सुबह जब बदबू तेज हुई, तब पूरे गांव में सनसनी फैल गई और हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने जांच तेज की और संदेहियों से पूछताछ शुरू की। सूत्रों का कहना है कि हत्या किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि मृतक के ही करीबी ने की है। इतना ही नहीं, शवों को ठिकाने लगाने में आरोपित ने अपने नाबालिग बेटे की मदद भी ली थी। पुलिस देर शाम तक मामले का आधिकारिक खुलासा करने की संभावना बता रही है।
इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर इतना बड़ा अपराध क्यों हुआ। ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले का देर शाम तक खुलासा कर सकती है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना की वजह सामने लाने का दावा कर रही है।