पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दस हजार पदों के लिए पांच लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में

जयपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। रिक्त पदों में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार तथा हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य (नॉन टीएसपी) के 8,512 पद, टीएसपी क्षेत्र के 867 पद, चालक नॉन टीएसपी के 503 पद, टीएसपी के 47 पद और कांस्टेबल बैंड के 71 पद विज्ञापित किए गए हैं। इसके अलावा, नवगठित महिला बटालियनों में 1,500 पद और पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल आईटी के 1,469 पद सम्मिलित हैं। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसके अनुरूप कुल 3,303 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।
परीक्षा का कार्यक्रम
13 सितंबर को पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल और चालक पदों के लिए लिखित परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक एक ही पारी में होगी। इसमें नौ जिलों के 280 परीक्षा केंद्रों पर 1,05,846 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
14 सितंबर को परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रातः 10 से 12 बजे तक पहली पारी में 21 जिलों के 582 केंद्रों पर 2,09,987 उम्मीदवार और अपराह्न 3 से 5 बजे तक दूसरी पारी में 21 जिलों के 580 केंद्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कांस्टेबल बैंड पद के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं रखा गया है।
परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग ने कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कवर कर पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच होगी और केवल जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित रहेंगे। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए 9 स्तर की पैकिंग की गई है तथा अस्थाई ट्रेजरी रूम को सीसीटीवी और हथियारबंद गार्डों की सुरक्षा में रखा गया है। प्रश्न पत्रों की लोडिंग-अनलोडिंग की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि नकल कराने वाले संगठित गिरोहों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा सामग्री को सुरक्षित रूप से केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए पुलिस परिवहन अधिकारियों और हथियारबंद गार्डों को तैनात किया गया है। सरकार ने जिला कलेक्टरों, शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग को भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।