महावीर प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में 54 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कंप्यूटर वितरित

मीरजापुर{ गहरी खोज }:विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर ग्राम स्थित महावीर प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में शुक्रवार को बीसीए के 54 छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति की ओर से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रदान किए गए। कंप्यूटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. पंकज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संस्कार, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को संजोकर रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ समाज सेवा की भावना भी जीवन में बनी रहनी चाहिए।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. मनीष चतुर्वेदी और प्रबंधक इं. ऋषभ चतुर्वेदी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। छात्राओं रागिनी, अर्पिता, आंचल और कामना ने बताया कि यह कंप्यूटर उनके अध्ययन और लक्ष्य प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सुनील द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, सौरभ, रतन सिंह, संतोष तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।