नल, शावर, वाश बेसिन, गीजर…घर में पानी से जुड़ी चीजें किस दिशा में लगानी चाहिए?

0
vastu-mantra-1757475403

धर्म { गहरी खोज } : वास्तु शास्त्र अनुसार अगर घर में हर चीज उसकी उचित दिशा में रखी जाए तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं हो सकती। देश के जाने-माने ज्योतिषी आचार्य इंदु प्रकाश जी ने बताया है कि घर में पानी से जुड़ी चीजें जैसे नल, शावर, बेसिन, गीजर..इत्यादि चीजें किस दिशा में होनी चाहिए जिससे घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे।

घर में पानी से जुड़ी चीजें किस दिशा में लगानी चाहिए?

  • पानी या फिर जल से जुड़ी ये सभी वस्तुऐं हमारी दिनचर्या में अहम भूमिका निभाती हैं इसलिये ये अगर सही दिशा में न लगी हो तो ये नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती हैं।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी के नल को और शावर को घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिये।
  • वाश बेसिन को भी उत्तर या फिर ईशान कोण पर होना चाहिये।
  • गीजर को घर के आग्नेय कोण पर होना चाहिये।
  • नहाने के लिये उपयोग में आने वाला बाथ टब भी आप उत्तर या ईशान कोण में रख सकते हैं।
  • साथ ही घर से पानी के निकासी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करवानी चाहिए।
  • इन सब के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना चाहिये कि पानी के नल और शावर को उपयोग करने के बाद सही ढंग से बंद कर देना चाहिये क्योंकि अगर इससे पानी टपकता है तो घर में धन संबंधी दिक्कतें आती
    हैं और कई तरह की समस्यायें लगी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *