सरकार नागपुर में विस्फोटक बनाने वाले निजी कारखानों की सुरक्षा जांच कराए : देशमुख

नागपुर{ गहरी खोज }: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली सभी निजी कंपनियों की सुरक्षा जांच की मंगलवार को मांग की और इन प्रतिष्ठानों में हाल ही में हुए विस्फोट की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। देशमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार को इन कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच के वास्ते विशेषज्ञ समिति गठित करनी चाहिए।
नागपुर जिले के बाजारगांव में सोलर ग्रुप के एक विस्फोटक कारखाने में बृहस्पतिवार को हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए। वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पिछले दो वर्षों में विस्फोटक कारखानों में हुए ऐसे धमाकों में लगभग 23 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले में और राज्य के अन्य विभागों में खतरनाक पदार्थों की सुरक्षा का नियमन करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) की मौजूदगी के बावजूद ऐसे धमाके हुए।
देशमुख ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार विस्फोटक बनाने वाली सभी कंपनियों की सुरक्षा जांच कराए। उसे एक विशेषज्ञ समिति गठित करनी चाहिए, जो इन कंपनियों का दौरा करे और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनका मार्गदर्शन करे। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सुरक्षा जांच और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए कदम उठाने की मांग की है। ’’