राजस्थान में जनवरी 2024 से अब तक 42 नयी अदालत स्थापित की गईं: जोगाराम

जयपुर{ गहरी खोज }:राजस्थान में जनवरी 2024 से अब तक 42 नयी अदालत स्थापित की गई हैं। सरकार की ओर से मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई। विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा में कहा कि उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर राज्य में नयी अदालत स्थापित की जाती हैं। उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2024 से अब तक राज्य में 42 नवीन अदालत स्थापित की गई हैं।
मंत्री प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जिला अदालत की दूरी व मुकदमों की संख्या को देखते हुए नवलगढ़ में अपर जिला अदालत स्थापित करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इससे पहले विधायक के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नवलगढ में अपर जिला अदालत की स्थापना का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय की कमेटी द्वारा लंबित प्रकरणों की संख्या को देखते हुए 25 जुलाई 2023 को अस्वीकार कर दिया गया है।