कांगड़ा में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

0
42daf6ffa329121c8acb5c0a3a08581e

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत मंगलवार बीती देर रात गगल पुलिस थाना की टीम ने एक युवक से 5.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दीपक कुमार उर्फ प्रिन्स पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव कनेड, डाकखाना घियानाकलां, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा, आयु 21 वर्ष से चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत थाना गगल में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *