एसएससी अभ्यर्थियों की आवाज सुनने की बजाय किया लाठीचार्ज : केजरीवाल

0
f07868609dc3bcb4879adb219abc458b

नई दिल्ली { गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंदर केजरीवाल ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई पर तिखी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की आवाज सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज किया गया।
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ये अभ्यर्थी महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी आवाज सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियां बरसा दी गईं। सोचिए… जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मीडिया के लोगों को भी खबर कवर करने से रोका गया। देश में खुली गुंडागर्दी चल रही है। लाठीचार्ज कराके छात्रों की आवाज दबा दी जाती है। किसी को भी उठा के जेल में डाल दिया जाता है, जब चाहे कोई भी कानून बदल दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है।
आआपा दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एसएससी के अभ्यर्थी और अध्यापक रविवार को बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सरकार द्वारा रात को रामलीला मैदान की बिजली कटवाई गई और दिल्ली पुलिस के जवानों ने छात्रों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी और उनके अभिभावक कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन नीट-एसएससी जैसे पेपरों में धांधली हो जाती है। मेहनत करने वाले बच्चे बेरोजगार हैं और घपलेबाज पैसे देकर नौकरी लेकर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *