डाबड़ी में युवती की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में एक युवती की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपित दर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की उम्र लगभग 20 साल है। वह परिवार के साथ बिंदापुर में रहती थी।
पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त की दोपहर करीब 2:54 बजे थाना डाबड़ी में पीसीआर कॉल के जरिए मृतका की मां ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को युवती का शव बरामद हुआ। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि 21 अगस्त को मृतका को आखिरी बार महावीर एन्क्लेव निवासी आरोपित सलीम (35) के साथ एक इमारत में जाते देखा गया था। बाद में आरोपित इमारत से शव को छिपाकर बाहर निकालते दिखाई दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि सलीम और मृतका के बीच परिचय था और दोनों आपस में मिलते-जुलते थे। मृतका ने आरोपित से अपने पैसे की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर सलीम ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बाइक पर ले जाकर डाबड़ी स्थित नाले में फेंकने की कोशिश की, लेकिन शव फिसल गया और आसपास के लोगों को शक हो गया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर विभिन्न टीमों को हरदोई, उप्र तक भेजा और आखिरकार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।