हर व्यक्ति पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में दे अपना योगदान : गौरव गौतम

0
fbfd0e904baf5b803f63fbab83bfd64a

पलवल{ गहरी खोज }: शहर स्वच्छता अभियान 2025 का सोमवार को पलवल में मीनार गेट से प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुभारंभ किया। यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान- स्वच्छ हरियाणा की पहचान मुहिम के तहत 7 नवंबर तक चलाया जाएगा। पलवल में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजन दिया है कि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बने।
यह सिर्फ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हर देशवासी की जिम्मेदारी है कि देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इसी तरह पलवल में रहने वाले हर व्यक्ति की भी है जिम्मेदारी बनती है कि हमारा पलवल स्वच्छ और सुंदर कैसे बने। उन्होंने कहा कि चाहे पार्षद हो या जनप्रतिनिधि जब तक आमजन की भूमिका नहीं होगी तब तक यह संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। पलवल में सभी सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि वहीं शहर में मॉडर्न रोड भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा हर चौक चौराहे को सुंदर बनाया जा रहा है। शहर के सौंदर्यकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मंत्री गौरव गौतम ने पलवल वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता अभियान पखवाड़े में जुडक़र अपने घरों की तरह शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ में भी जिला वासियों से स्वच्छता अभियान पखवाड़े में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक सभी लोग इस अभियान में शामिल नहीं होंगे यह अभियान पूर्णता से सफल नहीं हो पाएगा, इसलिए इस अभियान में हर गली, हर मोहल्ला और हर वार्ड से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल होकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, नगर परिषद आयुक्त मनीषा शर्मा, डॉ. हरेंद्र पाल राणा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *