दमुआढूंगा वासियों को मिली सौगात, जमीन का मिला मालिकाना हक

0
f897c318da8e391aca1616cb76dd967b

हल्द्वानी{ गहरी खोज }:दमुआढूंगा क्षेत्र के निवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। उत्तराखण्ड शासन के राजस्व अनुभाग-3 द्वारा 21 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के तहत राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा 48 के अंतर्गत दमुआढूंगा क्षेत्र को मालिकाना हक प्रदान करने की घोषणा कर दी है। इस अधिसूचना के गजट में प्रकाशन के साथ ही दमुआढूँगा के निवासियों को मालिकाना हक का रास्ता साफ हो गया है, जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।इस महत्वपूर्ण निर्णय पर वार्ड नंबर 37 के युवा भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार और भाजपा पार्षद विद्या देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वरिष्ठ भाजपा विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला, मेयर गजराज सिंह बिष्ट समेत समस्त भाजपा संगठन और दमुआढूँगा के निवासियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *