देवनानी ने सिंदूर का पौधा लगाकर कारगिल शौर्य वाटिका में पौधारोपण का किया शुभारम्भ

0
2025_7$largeimg24_Jul_2025_145730250

जयपुर { गहरी खोज }: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनकी पहल पर ही विधानसभा में बनाई गई कारगिल शौर्य वाटिका में गुरुवार को सिंदूर का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया।
श्री देवनानी ने विधानसभा में तैयार की गई कारगिल शौर्य वाटिका में हरियाली अमावस्या पर एक दिन में पांच प्रजातियों के 1100 पौधे लगाने की सिंदूर का पौधा लगाकर शुरुआत की। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर श्री देवनानी के साथ वीरांगनाओं ने भी विधानसभा की कारगिल शौर्य वाटिका में पौधे लगाये। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर तथा कई विधायकों ने भी वाटिका में पौधारोपण किया।
श्री देवनानी ने बताया कि विधानसभा परिसर में कारगिल विजय में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में कारगिल शौर्य वाटिका की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इस वाटिका में सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इण्डिया, किसना फाइकस और क्रोटोन प्रजाति के पौधे लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण को कम करने वाले यह पौधे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के प्रतीक है। सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनाने वाले इन पौधों की पत्तियों का उपयोग पारम्परिक चिकित्सा प्रणाली में उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध जो 1999 में कारगिल सेक्टर में लड़ा गया था, वह भारतीय सेना के साहस और बलिदान का महत्वपूर्ण उदाहरण है। शौर्य वाटिका इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता को समर्पित है। यह समाज के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना को विकसित करने और उन्हें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देने का माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *