धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या

हाथरस{ गहरी खोज }: आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के पीछे झाड़ियों में एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में मिला। करीब 55 वर्षीय इस व्यक्ति के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार के गंभीर निशान थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि वहां शराब की बोतल आदि भी पड़ी थी। पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। थोड़ी देर में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलते ही ही सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और कोतवाली निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में वे पोस्टमार्टम गृह भी गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल की। पुलिस मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।