ज्वैलरी कारोबारी के साथ लूट के तीन आरोपी काबू

जींद{ गहरी खोज }: गत सात जुलाई को पौली गांव के पास ज्वैलर्स के साथ हई लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने दुकान पर काम करने वाले कारीगर और व्यापारी के दो जानकारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जींद के बुढ़ा बाबा बस्ती निवासी कारीगर साहिल, मुआना गांव निवासी रवि वर्मा व विकास नगर निवासी विशाल के रूप में बताई। बुधवार को जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि जींद के विकास नगर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसकी जींद में सोना व चांदी के आभूषण की दुकान है। गत सात जुलाई को दुकान के किसी काम को लेकर रोहतक गया था। जब वह रोहतक से वापसी जींद आ रहा था तो गांव पौली नहर के पास दो बाइक सवार 5ध्6 लड़कों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की और लाठी डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। उनमें से एक ने फायर करने की कोशिश की थी। जो फायर मिस हो गया और वो सभी उसका बैग जिसमें सोना, चांदी और नगदी लूटकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पहले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे जांच में वारदात में साजिश में शामिल तीन आरोपियों को और काबू किया है।