घर के अंदर पति-पत्नी की मिली लाश, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी

0
38dda3026e88e1c08dfba48b357f7010 (1)

रायपुर{ गहरी खोज }: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में बुधवार काे एक घर के अंदर पति-पत्नी की लाश मिली है। किसी ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या की है। शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इस मामले में एफएसएल, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली के बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की घर पर लाश पड़ी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो घर के एक कमरे में पलंग पर भूखन की लाश पड़ी थी। पत्नी रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी। पति की लाश पलंग पर और पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी हुई मिली है।
घटनास्थल पर एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड जांच में जुटी है। लाश के आसपास खून बिखरा हुआ है। पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी करीबी ने की है। हत्या के लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों मृतकों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घर के भीतर कई सामान बिखरा हुआ है। फिलहाल पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस मामले में एफएसएल, क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
दंपती के हैं तीन बच्चे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूखन और उसकी पत्नी खेती किसानी करते हैं। भूखन एक दूसरे व्यक्ति के खेत में कीटनाशक छिड़कने का काम कर रहा था। आज काम पर नहीं पहुंचा तो वह व्यक्ति उसे घर पर देखने आया था, तभी उसने लाश देखकर उसने सरपंच को सूचना दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि भूखन के तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। लड़कियों की शादी धमतरी और पाटन में हुई है। वहीं लड़का रायपुर में रहता है। फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों को भी बुलाकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *