अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए भावना बोहरा ने शुरू की नि:शुल्क सेवा

कवर्धा{ गहरी खोज }: सावन मास के शुभारंभ के साथ ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने चौथे वर्ष भी अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन और विश्राम केंद्र की शुरुआत की है। शुक्रवार से शुरू इस सेवा के पहले ही दिन करीब 500 श्रद्धालु यहां पहुंचे, जिनका विधायक भावना बोहरा और भावना समाजसेवी संस्थान की टीम ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सेवा केंद्र मेला मैदान, नया नगर पालिका, अमरकंटक (म.प्र.) में 11 जुलाई से 6 अगस्त तक संचालित होगा। यहां श्रद्धालुओं के लिए सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर और रात का सात्विक भोजन, स्नान, पेयजल और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवक 24×7 ड्यूटी पर रहेंगे ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
भावना बोहरा ने कहा, “कांवड़ियों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य है। भोलेनाथ की भक्ति में लीन हजारों श्रद्धालु जब कठिन यात्रा के बाद अमरकंटक पहुंचते हैं, तो उनकी सेवा करना शिव की ही सेवा है। हमारी कोशिश है कि किसी यात्री को रास्ते में कोई परेशानी न हो।” उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब 11,000 कांवड़ियों ने इस सेवा का लाभ उठाया था। इस वर्ष भी उतने ही श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और उसी अनुरूप पूरी तैयारी की गई है। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं: 9755359004 और 9754462000, जिन पर संपर्क कर कोई भी जानकारी या सहायता ली जा सकती है।
सेवा स्थल पर प्रतिदिन शाम को भोलेनाथ की भव्य महाआरती भी आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। बोहरा ने कहा कि यह आयोजन न केवल भक्ति का पर्व है, बल्कि हमारी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का प्रयास भी है। भावना बोहरा ने सभी कांवड़ यात्रियों से इस सेवा का लाभ लेने और धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने में सहभागी बनने की अपील की है।