फर्जी आइडी कार्ड बनवा मुंबई गयी, बांग्लादेशी युवती नदिया से गिरफ्तार

0
images (1)

नदिया{ गहरी खोज } : एक बांग्लादेशी युवती को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने और फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने के आरोप में नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र के दत्तपुलिया, मनसाहाटी से गिरफ्तार किया गया है। यह सनसनीखेज घटना तब सामने आयी जब युवती बांग्लादेश लौटने के फिराक में थी। गिरफ्तार युवती की पहचान काकली अख्तर उर्फ मोनी (25) के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के नारायणगंज जिले की निवासी है। उसे गुरुवार देर रात सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती किस उद्देश्य से भारत आयी थी और क्या उसका किसी आतंकवादी या विध्वंसक गतिविधियों में शामिल लोगों से कोई संपर्क है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात धानतला के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में गश्त कर रही पुलिस ने एक युवती को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पूछताछ करने पर उसके बयानों में कई विसंगतियां पायी गयीं। साथ ही उसके पास से मिले दस्तावेज भी फर्जी निकले। गहन पूछताछ के बाद युवती ने आखिरकार कबूल किया कि वह बांग्लादेशी है और एक दलाल के माध्यम से भारत आयी थी।
पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज तथ्य सामने आये। युवती ने बताया कि वह कई महीने पहले एक दलाल के माध्यम से बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आयी थी और शुरू में नदिया जिले में रुकी थी। भारत में रहने के लिए उसने फर्जी पहचान पत्र बनवाये और फिर उन दस्तावेजों के साथ मुंबई चली गयी, जहां वह काम कर रही थी। हाल ही में उसने बांग्लादेश लौटने की योजना बनायी थी और गुरुवार को सीमा पार करने से ठीक पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवती को शुक्रवार को राणाघाट अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने उससे हिरासत में पूछताछ की मांग की है। नदिया सीमा क्षेत्र में घुसपैठियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं और अब तक 400 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *