चाकू लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार, सिविल लाइन थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर { गहरी खोज }: जबलपुर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के प्रयास के तहत सिविल लाइन थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदिरा मार्केट के पास कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहां लाल पान भंडार के पास मोहम्मद फैजान और कृष्ण यादव को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से चाकू बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई की गई है।