पाटियाला की जमीन विवाद में बड़ा फैसला: कोर्ट ने डीसी की सरकारी गाड़ी अटैच करने के दिए आदेश, प्रशासन में हड़कंप

पाटियाला{ गहरी खोज }: 1947 के विभाजन के समय पाकिस्तान से पाटियाला आए एक मुस्लिम परिवार की जमीन के मामले में वर्षों बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। यह मामला कनीश फातिमा नामक महिला से जुड़ा है, जिन्हें पता चला कि घाव झील क्षेत्र में उनकी पुश्तैनी जमीन अब भी दर्ज है। इस पर उन्होंने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।
फातिमा के वकील कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने पहले निचली अदालत में मुकदमा जीता, जहां अदालत ने आदेश दिया कि या तो जमीन फातिमा को लौटाई जाए या उसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू — जो करोड़ों में है — का भुगतान किया जाए।”
हालांकि, पंजाब सरकार ने इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी, लेकिन सभी अदालतों में फातिमा के पक्ष में निर्णय आया। अदालतों ने स्पष्ट रूप से कहा कि या तो जमीन दी जाए या उसके बदले की राशि दी जाए।
लेकिन, प्रशासन की ओर से कोई अमल नहीं हुआ। ऐसे में एक बार फिर अदालत की शरण ली गई, और इस बार कोर्ट ने डीसी की सरकारी गाड़ी सहित कुछ संपत्तियों को अटैच करने के आदेश दे दिए।
इस आदेश के बाद मिनी सचिवालय में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, डीसी की गाड़ी को तरपाल से ढककर खड़ा कर दिया गया है, ताकि मीडिया और आमजन की नजर न पड़े।
अब सभी की निगाहें अदालत के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि न्याय की राह पर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।