मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला, अब बिना चकबंदी वाले गांवों से भी होगी फसल खरीद

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हित में एक बड़ा और राहत भरा फैसला लेते हुए स्पष्ट किया है कि जिन गांवों में अब तक चकबंदी नहीं हुई है, वहां के किसानों की फसलों की भी सरकारी खरीद की जाएगी।
अब तक “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर चकबंदी न होने के चलते इन गांवों के किसानों का डेटा अपलोड नहीं हो पा रहा था, जिससे उन्हें फसल बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांवों में फसल खरीद के लिए अब ऑफलाइन व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि किसी भी किसान को कष्ट न उठाना पड़े।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “हमारी सरकार हर हाल में किसानों के साथ है। चाहे चकबंदी हो या न हो, किसी भी किसान की फसल की खरीद रुकने नहीं दी जाएगी।”
यह निर्णय खासकर उन क्षेत्रों के किसानों के लिए राहत लेकर आया है, जहां तकनीकी बाधाओं के कारण अब तक फसल खरीद नहीं हो पा रही थी।