बीमारी के कारण सात्विक और चिराग सुदीरमन कप में नहीं लेंगे हिस्सा

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: बीमारी के कारण सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय युगल जोड़ी चीन के जियामेन में 27 अप्रैल से चार मई तक चलने वाले सुदीरमन कप में हिस्सा नहीं लेगी। इस सप्ताह की शुरुआत में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने सुदीरमन कप के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी। इसमें सात्विक-चिराग की जोड़ी शामिल थी।
विश्व की सातवीं पुरुष युगल भारतीय जोड़ी बीमारी के कारण टूर्नामेंट से हट गई है। इस जोड़ी की जगह हरिहरन अंसकारुनन और रुबन कुमार रथिनासबापति अब पुरुष युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सात्विक ने इस महीने की शुरुआत में एशिया चैंपियनशिप में भी पीठ की चोट के कारण नहीं खेले थे।