कठुआ में आतंकियों के तीन ठिकाने ध्वस्त, सर्च ऑपरेशन जारी

0
2801c7490e5e4a313857b24916e7a14e

कठुआ{ गहरी खोज }: कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया है। बीते 7 जनवरी 2026 को कामाड़ नाला, कलाबन और धनु परोल के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद रात भर मुठभेड़ चलती रही। सर्च के दौरान एक आतंकी ठिकाने से एम-4 राइफल के खाली कारतूस, खाने-पीने का सामान, कंबल, तिरपाल और अन्य उपयोगी वस्तुएं बरामद की गईं। इसके बाद 16 जनवरी 2026 को कलिखड़ और कलाबन इलाकों में दो और आतंकी ठिकानों का पता लगाकर गैस सिलेंडर, बर्तन, टॉर्च, कंबल और अन्य सामग्री जब्त की गई। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *