पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री द्वारा 10 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत के अटल सुशासन भवन जनपद पंचायत खिलचीपुर व जीरापुर का भूमिपूजन किया

0
T1-160126063010105

राजगढ़़{ गहरी खोज } : पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा शुक्रवार को अटल सुशासन भवन जनपद पंचायत जीरापुर एवं खिलचीपुर में 10 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से नवीन जनपद पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। मंचासीन होने के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल रहे। मंत्री श्री पटेल का स्वागत पुष्पवर्षा एवं स्कूल की बालिकाओं द्वारा बैंड प्रदर्शन के साथ किया गया।जिसकी उन्होंने मंच से सराहना करते हुए छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की।

मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि योजनाएं ऐसी बननी चाहिए जिससे गांव आगे बढ़ें, लेकिन मुफ्तखोरी नहीं हो। गांव में आय का सृजन हो ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि मजदूरों का अहित न हो और उनके पैसे न लुटें, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांवों को बेहतर बनाने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन करें, चाहे विचारधाराएं अलग ही क्यों न हों। गांव के हित में काम करें तो पर्याप्त संसाधन और धन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने सरपंचों से स्पष्ट कार्ययोजना बनाने का आह्वान किया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गांवों को समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गांव समृद्ध होंगे तो लोगों का गांवों की ओर लौटना बढ़ेगा। उन्होंने पर्यावरण पर बल देते हुए कहा कि गांवों में स्वच्छ हवा और बेहतर ऑक्सीजन बनी रहनी चाहिए। केवल कंक्रीट के जंगल बनाने में व्यस्त न रहें, बल्कि गांवों की पुरानी विरासत को भी संजोकर रखें। भूमि पूजन के साथ ही नवीन जनपद पंचायत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी ने कहा कि 6 जनपदों में से 2 जनपद खिलचीपुर एवं जीरापुर को एक साथ स्वीकृति मिली। पंचायत स्तर पर सामुदायिक भवन की राशि 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये की गई।जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। ग्राम पंचायतों में किसानों के आवागमन मार्ग, पशु शेड सहित अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं।

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने सभी मुख्‍य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दो भवनों की स्वीकृति के साथ क्षेत्र को करोड़ों की सौगात मिली है। सभी प्रकार के सामुदायिक विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं और सरकार गांवों की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्यकाल में पिछले दो वर्षों से विकास कार्य तेज गति से हुए हैं।

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री टेटवाल ने कहा कि वे जीरापुर के भांजे हैं तथा मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सांसद श्री नागर ने अपने संबोधन में कहा कि आज क्षेत्र के कायाकल्प की विकास रेखाएं खिंच रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से ताली बजाकर स्वागत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ग्रामोदय से भारत उदय की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 622 पंचायतों में 87 नए ग्राम पंचायत भवनों की स्वीकृति दी गई है। सांसद श्री नागर ने कहा कि विकास जिस गति से हो रहा है, उसी के साथ विरासत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार सौगातें दी जा रही हैं और चारों ओर विकास ही विकास दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *