मुख्यमंत्री साय आज तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

0
fdafeb72940993d8b8521e025010cecb_79280871
  • 667 करोड़ से अधिक के 211 विकास कार्यों की सौगात

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तातापानी में आज बुधवार काे संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को विकास की बड़ी सौगात देते हुए 667 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की लागत के 211 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 200 जोड़ों के विवाह समारोह में शामिल होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद भी देंगे।
तातापानी महोत्सव के मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलरामपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों रामानुजगंज, सामरी और प्रतापपुर में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, खेल, आवास, जलापूर्ति और नगरीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की आधारशिला रखेंगे और पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कुल 211 विकास कार्यों में 71 कार्यों का शिलान्यास तथा 140 कार्यों का लोकार्पण शामिल है, जिनकी कुल लागत 667 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक है।
विधानसभा रामानुजगंज क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा सड़क एवं पुल निर्माण, स्कूल–महाविद्यालय भवन, खेल परिसर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रयास आवासीय विद्यालय, रिंग रोड मजबूतीकरण तथा एकल ग्राम जल योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। इससे क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलने के साथ-साथ आवागमन, शिक्षा और पेयजल व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इसी तरह विधानसभा सामरी क्षेत्र में सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, छात्रावास भवन, ग्रामीण संपर्क मार्ग और एकल ग्राम जल योजना से जुड़े बड़े कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। इन परियोजनाओं से सुदूर अंचलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।
विधानसभा प्रतापपुर अंतर्गत भी मुख्यमंत्री सड़क निर्माण, पुल निर्माण, शासकीय महाविद्यालयों के अतिरिक्त कक्ष, उच्चस्तरीय पुल एवं एकल ग्राम जल योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इससे क्षेत्र में शिक्षा, यातायात और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
तातापानी महोत्सव के अवसर पर विकास कार्यों की यह श्रृंखला जिले के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। प्रशासनिक तैयारियों के बीच स्थानीय नागरिकों में मुख्यमंत्री के आगमन और विकास कार्यों को लेकर उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *