जनकपुरी में आरोग्य मंदिर का शुभारंभ, अब 13 जांच, 108 दवाइयाँ और सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध

0
db92ba47-1604-4992-895d-ff6a0aebf96a

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी C 2 ब्लॉक् में नए आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया। इस आरोग्य मंदिर में स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने कहा कि यह आरोग्य मंदिर दिल्ली की बदलती हुई सरकार और स्वास्थ्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्री सूद ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र वर्ष 1996 से संचालित है। पूर्व में यहाँ मोबाइल टॉवर लगाए जाने को लेकर स्थानीय नागरिकों में चिंता थी, विशेषकर नवजात शिशुओं के उपचार को लेकर। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने टॉवर हटवाया और अब इस केंद्र को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
श्री सूद ने बताया की इस आरोग्य मंदिर में अब शुगर, हीमोग्लोबिन सहित कुल 13 प्रकार की जांच निःशुल्क की जा रही हैं। इसके साथ ही 108 आवश्यक दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहले जहाँ टीकाकरण केवल बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक सीमित था, अब हर नागरिक के लिए मुफ्त टीकाकरण सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिना लंच ब्रेक के खुला रहेगा ताकि लोगों को लगातार सेवाएँ मिल सकें।
श्री सूद ने कहा कि “प्रिवेंशन इज़ बेटर दैन क्योर” की भावना के तहत अब छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जनकपुरी के निवासियों को बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को भी पूर्ण रूप से सुसज्जित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जनकपुरी, सी-ब्लॉक, ए-ब्लॉक, सी-4 ए, सी-4 बी, सी-4 सी, सी-4 डी, जी-एच सहित आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए आरोग्य मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में महावीर एनक्लेव, मिलाप नगर और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सुविधाएँ शुरू की जाएँगी। शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार के बुजुर्गों सहित इन स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *