ऑपरेशन गैंग बस्ट: दिल्ली पुलिस ने डाली ताबड़तोड़ रेड, 48 घंटे में 500 से अधिक अपराधी गिरफ्तार

0
202601133636738

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने 48 घंटे तक चले ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत अलग-अलग गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े 500 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन दिल्ली के कई जिलों में एक साथ चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन का मुख्य मकसद सक्रिय गैंग मॉड्यूल को ध्वस्त करना, हिंसक अपराधों पर प्रभावी रोक लगाना और गैंगवार को खत्म करना था। अभियान के दौरान पुलिस की कई टीमों को एक साथ तैनात किया गया ताकि अपराधियों को भागने का कोई मौका न मिले। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई राजधानी में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को तोड़ने के उद्देश्य से की गई। संगठित अपराध और गैंगवार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़े और सघन अभियान की शुरुआत की।
ऑपरेशन के तहत पुलिस टीमों ने गैंगस्टरों, उनके सहयोगियों और मददगारों के पहले से चिन्हित ठिकानों और संभावित छिपने की जगहों पर छापेमारी की। इन छापों के दौरान कई कुख्यात अपराधियों को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामलों में शामिल आदतन अपराधी और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए रखी।
जिला पुलिस और स्पेशल यूनिट्स को आपसी तालमेल के साथ तेजी और सटीकता से कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस समन्वित प्रयास से ऑपरेशन को सफल बनाया जा सका। दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ का उद्देश्य केवल गिरफ्तारियां करना नहीं, बल्कि राजधानी में सक्रिय गैंगस्टरों और आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देना भी है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है, ताकि दिल्ली को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *