नीतीश की समृद्धि यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक, रोजगार,बुनियादी ढ़ांचा पर रहेगा फोकस
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar with Deputy CM Samrat Choudhry inauguration of Double Decker road at Ashok Rajpath, in Patna Wednesday June 11, 2025 Photo/ Aftab Alam Siddiqui
पटना{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर राज्यभर का दौरा करेंगे। इससे पहले मंगलवार यानी 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी। कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से ठीक तीन दिन पहले हो रही है, जो 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का दौरा कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचा और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है, जिससे यात्रा के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके।
पिछली कैबिनेट बैठक 16 दिसंबर 2025 को हुई थी, जिसमें केवल एक एजेंडे पर मुहर लगी। इसमें सात निश्चय-3 (2025-2030) कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई, जिसका उद्देश्य बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है। यह कार्यक्रम पिछले दो संस्करणों (2015-2020 और 2020-2025) की सफलता के बाद शुरू किया गया है।
नए साल की पहली बैठक में विशेष रूप से रोजगार और नौकरी से जुड़े फैसलों पर सबकी नजरें टिकी हैं। पिछले फैसलों के आधार पर संविदा कर्मियों के नियमितीकरण या नई भर्तियों जैसे बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है। यह बैठक राज्य के विकास एजेंडे को नई गति देने वाली साबित हो सकती है।
