32.39 ग्राम सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जैकेट में छिपाकर रखा था सोने का बिस्किट

0
e59ad112e94f86cde657c5a9a4945d2a_464933809

अररिया{ गहरी खोज }: ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़े और जैकेट पहनते हैं। जिससे उन्हें सर्द शीतलहर से बचाव हो सके। लेकिन वहीं दूसरी ओर तस्करी करने वाले अपने गर्म कपड़ों और जैकेट का भी इस्तेमाल बहुमूल्य समानों की तस्करी के लिए करते हैं। इसी क्रम में एसएसबी 56 वीं वाहिनी की जोगबनी समवाय की टीम ने दो तस्करों को शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना पर पकड़ा और उसके पास से जैकेट में अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए 32.39 ग्राम सोना का बिस्किट बरामद किया।
एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई शुक्रवार को जोगबनी बथनाहा मार्ग में किया गया।जो भारत नेपाल बॉर्डर सीमा स्तंभ संख्या 179/02 से चार किलोमीटर अंदर भारतीय परिक्षेत्र में था।सशस्त्र सीमा बल की 56 वीं बटालियन की अलग अलग दो टीमों के विशेष संयुक्त छापेमारी में सोना जब्त किया गया। सोना के साथ पकड़े गए तस्कर में दोनों नरपतगंज प्रखंड के खैरा गढ़िया का रहने वाले हैं। जिनमें खैरा गढ़िया के वार्ड संख्या 11 के 58 वर्षीय मो.सज्जाद पिता स्व.सफीद और दूसरा वार्ड संख्या 8 के 32 वर्षीय मो.समीरउद्दीन पिता मो.मुस्तफा है।
एसएसबी की टीम ने दोनों तस्करों से बरामद सोने को लेकर आवश्यक पूछताछ की। जिसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद सोना समेत दोनों तस्करों को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *